पिकप पर लदा हजारों का माल उठा ले गये चोर
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_822.html
जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अलग अलग स्थानों से चोरों ने नकदी समेत हजारों की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया। थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में हौसलाबुलंद चोर दुकान के बगल किराने का समान लदी पिकप से लगभग पचास हजार रुपये की कीमत का सामान लेकर फरार हो गए।सूचना के अनुसार उक्त गांव निवासी पूर्व प्रधान अर्जुन प्रसाद सिंह की बाजार में किराना की प्रतिष्ठित दुकान है।पूर्व की भांति उस दिन भी वे अपने व्यावसायिक वाहन पिकप यूपी 62 टी 9225 पर अपना तथा बाजार के अन्य चार दुकानदारों का सामान लाकर पट्टीनरेन्द्रपुर-खुटहन मार्ग पर स्थित अपनी दुकान के बगल खड़ी करके अन्दर सोने चले गये। अगले दिन सुबह उठने के पश्चात पिकप पर जैसे हीं निगाह पड़ी तो देखा कि सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था पास जाकर देखा तो लगभग पचास हजार रुपये का सामान गायब था।भुक्तभोगी ने तत्काल डायल 100पुलिस को घटना की जानकारी दी ।मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा छानबीन किये जाने के उपरान्त पीड़ित ने थाने पर जाकर चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी। चोरों ने अपना दूसरा निशाना थाना क्षेत्र स्थित रूधौली बाजार में राज कुमार सोनी की ज्वेलरी की दुकान कृष्णा ज्वेलर्स को बनाया जहां पर चोरों ने दुकान के पीछे से सेंध लगाकर अन्दर घुस गये और 4000 नकदी समेत लगभग बीस हजार का सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित को सुबह दुकान खोलने के उपरान्त घटना की जानकारी हुयी तो घटना के विषय में पुलिस को सूचना दी।