डीएम दरबार में पहुंचे मछली विक्रेता, लगाये न्याय की गुहार
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_803.html
जौनपुर।
मछली बेचकर अपना व परिवार का पेट पालने वालों के समक्ष भुखमरी की समस्या
आने की अंदेशा पर दुकानदारों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की
गुहार लगायी है। पीड़ित दुकानदारों के अनुसार वह नखास (कचहरी मार्ग) पर
स्थित मछली मार्केट में मछली बेचकर अपना व परिवार का पेट पालते हैं। पूर्व
से ही नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा निर्धारित कर भी देते हैं। अब सुना
जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा उक्त मार्केट का ठेका कराया जाने वाला है जो
पूरी तरह से गुण्डागर्दी का ठेका माना जायेगा। पूर्व में भी कुछ दिन तक
ठेका किया गया था जिसको लेकर मछली बेचने वाले गरीबों पर जबर्दस्त गुण्डई की
जा रही थी। हालांकि नगर पालिका प्रशासन द्वारा मछली बेचने पर निर्धारित
टैक्स लगाया गया है जिसका हम अक्षरशः पालन करते हुये पालिका द्वारा नियुक्त
कर्मचारी को टैक्स भी देते हैं। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि
कुछ लोगों द्वारा निजी लाभ पाने के उद्देश्य से कराये जाने वाले मछली
मार्केट के ठेके को न कराया जाय। साथ ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व
से चला आ रहा निर्धारित टैक्स ही रहने दिया, अन्यथा हम गरीब सहित पूरा
परिवार भुखमरी के कगार पर आ जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आवश्यक
कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। शिकायत करने वालों में प्रेम निषाद,
लालचन्द्र निषाद, महेन्द्र निषाद, दीपचन्द्र निषाद, विकास कुमार, अनूप
निषाद, अजीत निषाद, प्रहलाद निषाद, विक्रम कुमार, राजू निषाद, राजकुमार
निषाद, अशोक निषाद, राजकुमार, फूलचन्द्र निषाद सहित तमाम मछली विक्रेता
प्रमुख रहे।