सड़क हादसे में माँ की मौत पुत्र घायल
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_802.html
मछलीशहर। स्थानीय
कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर जौनपुर मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से
बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र घायल हो गया।बताये है कि
सिकरारा थाना क्षेत्र के अजोशी गाव निवासी धर्मिला(40)अपने पुत्र
अजित(20)के साथ मछलीशहर के एक निजी अस्पताल में अपने रिस्तेदारी आई हुई
थी।अस्पताल में मरीज को देखकर घर जाते समय कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर
जौनपुर हाइवे पर कोरमलपुर गाव में ज्यो ही पहुची तभी ट्रैक्टर की चपेट में आ
गई।घटना में घायल माँ बेटे को आनन फानन में सीएचसी मछलीशहर लाया गया।जहा
पर चिकित्सक ने धर्मिला को मृत्यु घोषित कर दिया और उनके पुत्र अजित का
उपचार किया जा रहा है।