कार के धक्के से बाइक सवार गंभीर
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_743.html
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के सबरहद बाजार के आयर मानिस ढाबे के समीप मंगलवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव निवासी फहीम पुत्र इस्लाम अपनी बाईक से जौनपुर की तरफ जारहा था तभी शाहगंज की तरफ जारही मारुति कार से जोर दार टक्कर हो गई । इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गये तथा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार छात्र सभा के जिलाध्यक्ष बताये जा रहे है। जो दुर्घटना के बाद मौके से वाहन छोड़ के फरार होगये राहगीरों की मदद से बाइक सवार घायल को शाहगंज के निजी अस्पताल में पहुँचाया गया जहाँ पर उसकी स्तिथि नाजुक बनी हुई है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची छान बीन कर क्षतिग्रस्त कार को थाने ले आई।