दो खेमे में बटे कांग्रेसी, अलग अलग किया सामूहिक उपवास
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_659.html
जौनपुर। "घर में खाने को नही अम्मा गयी भुजाने" वाली कहावत कांग्रेस नेताओ पर सटिक बैठती है। एक तरफ जनाधार कम होने के कारण कार्यकर्ता मायूस होकर घर बैठ गये है या अपनी निजी व्यापार करने लगे है। दूसरी तरफ अपनी अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में नेताओ ने कार्यकर्ताओ को दो भागो में बाट दिया है। इस ताजा उदाहरण देखने को मिला आज जातिया हिंसा के विरोध एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए एक दिवसीय सामूहिक उपवास कार्यक्रम में।
इस कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह और पूर्व विधायक नदीम जावेद के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने उपवास किया, दूसरी तरफ पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ताओ ने दीवानी तिराहे पर स्थित अम्बेडर प्रतिमा के सामने इस आंदोलन को गति दिया।
एक ही कार्यक्रम को लेकर दो खेमे में बटे कांग्रेसियो की जिले भर में चर्चा होती रही। कुछ लोगो ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस को लगातार बुरी तरह से पराजय का सामना कर रही है वही ये लोग निजी स्वार्थ के लिए अपनी अपनी राजनीति को चमकाने के चक्कर में कार्यकर्ताओ को गुमराह करके अलग अलग खेमे में बाट रहे है।