चोरी के माल के साथ चार लोग गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_644.html
जौनपुर। जफराबाद थाने की पुलिस ने चोरी के सामान और ढाई किलों गांजा के साथ चार लोगों को दबोचने का दावा किया है। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कमरूद्दीनपुर मोड़ पर गांजा के साथ खड़ा होकर बेंचने के लिए लोगों से वार्ता कर रहा है । पुलिस टीम कमरूद्दीनपुर मोड़ के करीब पहुची कि वह गाड़ी से पीछे मुड़ कर भागना चाहा कि किन्तु पुलिस टीम द्वारा वहीं पर घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये सुनील कुमार हरिजन पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम लेवरूआ थाना चन्दवक जौनपुर उसकी हीरो होण्डा पैसन प्लस यूपी 62 एल 1349 की डिग्गी खोलवा कर देखा गया तो झोले मे करीब एक किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। बताया कि: नान्हू विश्वकर्मा उर्फ विजय प्रकाश पुत्र स्व0 रामसमुझ निवासी शेख अशरफपुर थाना खुटहन जौनपुर एवं अंकित हरिजन पुत्र विरेन्द्र निवासी चकरा थाना चन्दवक के साथ मिल कर थाना जफराबाद क्षेत्र में दो स्थानों पर नकब लगा कर चोरी किया था जिसमें पहली चोरी सरैया मोड़ पर स्थित प्रदीप मेडिकल स्टोर में तथा दूसरी चोरी प्रा0 पा0 अहमदपुर में चोरी किये थे। इसके पूर्व हम तीनो ने मिल कर कचगांव यूनियन बैंक के सामने से एक हीरो होण्डा मो0सा0 यूपी 62 जेड 5766 की भी चोरी किया था । लाइनबाजार क्षेत्र में कुंवरदह चैराहे के पास स्थित मोबाइल की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर लैपटाप, इनवर्टर, बैट्री आदि की चोरी किया था। सुनील कुमार की निशानदेही पर अभियुक्त के किराये के मकान ग्राम मेहरा थाना गौराबादषाहपुर से सरैया मोड़ मेडिकल स्टोर से चोरी किया हुआ एलईडी टीवी, व साबुन,तेल,टूथपेस्ट, क्रीम, पावडर आदि सामान एवं प्रा0वि0 अहमदपुर के किचन से चोरी किया हुआ एक अदद बड़ा भगौना बरामद हुआ। उसकी निशानदेही पर ग्राम कचगांव माधोपट्टी स्थित प्रवेश गुप्ता व राजेश गुप्ता पुत्रगण इमरती गुप्ता के दुकान, मकान से सरैया मोड़ स्थित मेडिकल स्टोर एवं कुवरदह थाना क्षेत्र लाइनबाजार से चोरी किया गया दो इनवर्टर बरामद हुआ । पुलिस टीम में धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक जफराबाद, एसआई राजेश बहादुर सिंह व शिवपूजन तथा अन्य सहयोगी रहे।