गजब : एक ही प्रश्न दो बार हल करे परीक्षार्थी
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_552.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में
सोमवार को शिक्षाशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में एक ही प्रश्न दो
बार आ गया। इससे छात्र असमंजस की स्थिति में आ गए। ऐसे में छात्रों को
कालेज में उन प्रश्नों में से किसी एक को करने की सलाह दी गई। मामले की
सूचना जिम्मेदारों ने कंट्रोल रूम को नहीं दी।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष शिक्षाशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा प्रथम पाली में चल रही थी। इस दौरान पेपर के खंड-स दीर्घ उत्तरीय वाले कॉलम में आठ व नौ नंबर के प्रश्न एक ही थे। यह दस-दस अंक के थे। अचानक एक ही प्रश्न आ जाने से परीक्षार्थी अचंभित हो गए। इसकी सूचना सभी ने कक्ष निरीक्षकों को दी। छात्रों को शांत कराते हुए दोनों में से एक प्रश्न का ही उत्तर देने को कहा गया। यह परीक्षा करीब 500 केंद्रों पर हुई, इसमें करीब 25 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। कयास लगाया जा रहा है कि पेपर सेटर या प्रिंटर की गड़बड़ी बताई जा रही है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष शिक्षाशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा प्रथम पाली में चल रही थी। इस दौरान पेपर के खंड-स दीर्घ उत्तरीय वाले कॉलम में आठ व नौ नंबर के प्रश्न एक ही थे। यह दस-दस अंक के थे। अचानक एक ही प्रश्न आ जाने से परीक्षार्थी अचंभित हो गए। इसकी सूचना सभी ने कक्ष निरीक्षकों को दी। छात्रों को शांत कराते हुए दोनों में से एक प्रश्न का ही उत्तर देने को कहा गया। यह परीक्षा करीब 500 केंद्रों पर हुई, इसमें करीब 25 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। कयास लगाया जा रहा है कि पेपर सेटर या प्रिंटर की गड़बड़ी बताई जा रही है।