जौनपुर । मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन 51 बी के समीप रेलवे ट्रैक के बगल मं मंगलवार कोे 25 वर्षीय एक युवक की लाश मिली। युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नही हैं। लाश के पास शराब की बोतल और युवक का मोबाइल मिला। आरपीएफ जांच जांच पड़ताल के बाद भी किसी नजीते पर नहीं पहुंच सकी।