कई मकानों का पिछला हिस्सा गिरा, मची भगदड़
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_451.html
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चहारसू चौराहे के पास मां चौरा माता मंदिर के बगल वाली गली में मंगलवार को आधा दर्जन लोगों के मकान के पीछे का हिस्सा ढह गया। घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। कुछ परिवार के दो मकान होने से लोग यहां नहीं रहते। यहां रहने वाले लोग अपनी जान हथेली पर रखकर रह रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मकानों की नींव कमजोर हो गयी है जिससे बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। बताते हैं कि सोमवार की शाम जब तेज आंधी आयी थी तो उक्त चौराहे के पास स्थित गली में रुपचंद का मकान के पीछे का कुछ हिस्सा ढह गया। जिससे लोग सहम गये। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। मंगलवार को तड़के जब पप्पू गौतम, राजकुमार सेठ, घनश्याम सेठ, मोनू सेठ, मोहन गौतम के मकानों के पीछे का हिस्सा ढहने लगा तो शोर मचाते हुए लोग मकानों से बाहर निकल गये। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहीं से एक बड़ा नाला गया हुआ और उसमें लगभग 10 फीट गहराई है इसी के आस-पास मकान बने हुए है और उनकी नींव कमजोर हो गयी है जिसके चलते तेज आंधी से वह ढहने शुरु हो गये है। घटना के दौरान पप्पू गौतम बाल-बाल बच गये और घर से बाहर भाग गये। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य होने पर लोग पुनरू अपने-अपने मकान में वापस आ गये। वहीं डा. मौर्या, मोहन गौतम का शकरमण्डी, ताड़तला में मकान होने से यह लोग यहां नहीं रहते बाकी सभी लोग यहीं पर निवास करते है। मकान के पीछे का हिस्स नाले में गिरने से नाली भी जाम हो गयी है।