आकाशीय विजली चमकने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_412.html
मछलीशहर। स्थानीय
तहसील क्षेत्र के सलारपुर गाव में सोमवार की रात आकाशीय विजली चमकने से एक
युवक की मौत हो गई।घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे
में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।बताते है कि उक्त गाव में सोमवार
को लगभग आधी रात एकाएक आकाशीय विजली की तेज गड़गड़हाट होने से विजेंद्र
उपाध्याय(40) पुत्र राजाराम की नीद खुल गई।इसी बीच दूबारा आकाशीय विजली के
तेज आवाज होने पर उनकी हालत विगड़ गई।परिजनों ने आनन फानन में उन्हें सीएचसी
सुजानगंज ले गए जहा पर उपचार के दौरान मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही
परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर शव
को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।