आयोजित हुआ विदाई समारोह एवं नामांकन मेला

जौनपुर।  प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर प्रथम परियत विकास क्षेत्र बरसठी में कक्षा पांच पास बच्चों का विदाई समारोह एवं नव प्रवेशी बच्चों हेतु नामांकन मेले का आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं महाराष्ट्र के बसपा प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि इस स्कूल में पढ़ने के कारण इस स्कूल से मेरा आत्मिक लगाव है यहाँ के प्रधानाध्यापक विनोद पाण्डेय का बच्चों के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। प्रधानाध्यापक विनोद पाण्डेय की मेहनत का ही फल है यहाँ आज कान्वेंट स्कूल से बच्चे आकर अपना नामांकन करवायें हैं। उक्त अवसर पर उन्होंने विद्यालय के लिए अपने निजी खर्च से एक कमरा बनवाने की घोषणा एव बच्चों को पुरस्कार स्वरूप 5001 रुपये दिया ।
            विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी  बरसठी श्री जवाहर लाल यादव जी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच पास बच्चों का विदाई समारोह आयोजित करना अनुकरणीय है प्रधानाध्यापक विनोद पाण्डेय का कार्य प्रशंसनीय है शासन की मंशा के अनुरूप, बैग, किताब, स्वेटर, जूता मोजा का वितरण पारदर्शिता पूर्वक बंटवाना मेरी प्राथमिकता है उन्होंने घोषणा की कि अपने स्तर से इस विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से करवाने की कोशिश करुॅगा ।
          कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ।
        कार्यक्रम का संचालन गिरीश चन्द्र दूबे ने किया ।
          उक्त अवसर पर नरेन्द्र बहादुर सिंह  (पूर्व प्रधानाचार्य) अमरनाथ यादव,शिक्षक नेता अश्वनी कुमार सिंह,विनोद सिंह, जगदीश गौतम, इन्द्र जीत यादव, अरुण यादव, संतलाल, सत्येन्द्र सिंह, संगीता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Related

politics 6023332150131687843

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item