इस ख़ुशी में डीएम ने अधिकारियो से बजवाई तालियां
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_240.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता
में आज सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आॅनलाइन जनसुनवाई साप्ताहिक समीक्षा एवं
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन से आने वाली शिकायतोें की एक-एक विभागवार समीक्षा
किया। जिलाधिकारी ने कनिष्ठ लिपिक जवाहर लाल सोनकर द्वारा आईजीआरएस के
निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों से ताली बजवाकर
प्रोत्साहित किया। वही जिन अधिकारियों की शिकायत डिफाल्टर लिस्ट में गयी है उनके
प्रति नाराजगी व्यक्त किया तथा उन अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा
कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द निस्तारित करते हुए डिफाल्टर
लिस्ट से हटाये अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। जिले में
समयावधि के अन्तर्गत 2649 लम्बित जन शिकायते है, जिसमें डिफाल्टर की संख्या
17 है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, मुख्य
चिकित्साधिकारी डा. ओ.पी. सिंह, डीडीओ दयाराम, डीएसओ अजय प्रताप सिंह, नगर
मजिस् ट्रेट योगानन्द पांडेय, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, जिला सेवायोजन
अधिकारी राजीव सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।