महमुदूल हसन ने इस्लाम को पूरे देश में फैलाने का काम किया : गैरुल हसन रिजवी
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_218.html
जौनपुर।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सै. गैरुल हसन रिजवी ने शिया
धर्मगुरु मौलाना स्व. महमुदूल हसन खां के स्थानीय आवास मदरसा नासिरिया
अरबिया कालेज में जाकर उनके पुत्र प्राचार्य महफुजुल हसन खां को सांत्वना
दिया। गौरतलब हो कि विगत दिनों मौलाना का निधन लखनऊ के मेडिकल कालेज में
इलाज के दौरान हो गया था। अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि
मौलाना महमुदूल हसन खां ने न सिर्फ इस्लाम को पूरे देश में फैलाने का काम
किया बल्कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही
है। यही वजह थी कि आज उनके निधन से न सिर्फ शिया समाज बल्कि हर समाज के लोग
दुखी है और भारत सरकार की ओर से अपनी शोक संवेदना प्रकट करने मैं यहां आया
हूं। इस मौके पर पूर्व प्रबंधक ख्वाजा शमशीर हसन, प्रबंधक सै. शहंशाह
आब्दी, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष
हरिश्चंद्र सिंह, जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, शम्सी आजाद,
कांग्रेस के जिला महासचिव आजम जैदी, समाजसेवी हसन जाहिद खां बाबू सहित अन्य
लोग मौजूद रहे।