सेमिनार में महिलाओं को दी गयी ब्यूटीशियन की जानकारी
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_151.html
जौनपुर।
मछलीशहर कस्बे में स्थित एक पैलेस के सभागार में एक दिवसीय विशेष ब्यूटी
सेमिनार का आयोजन किया गया। जोया इण्टरप्राइजेज सहित दो ब्यूटी पार्लर
द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित उक्त सेमिनार में देश के नामचीन मेकप कलाकार
अमित धूरिया ने जहां उपस्थित महिलाओं को नये ब्यूटी स्टाइलिंग, हेयर
स्टाइल, मेकप सहित तमाम सम्बन्धित विषय पर टिप्स दिया, वहीं एकाध लड़की पर
मेकप करके उसे उपस्थित लोगों में विशेष रूप दे दिया। इसके अलावा सौंदर्यता
के बारे में उपस्थित ब्यूटीशियनों को जानकारी दिया। सेमिनार में आये लोगों
का स्वागत ज्योति सिन्हा व रीना सिंह ने संयुक्त रूप से किया तो समस्त
आगंतुकों के प्रति आभार वसीम ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर विदिशा जायसवाल,
नीलम जायसवाल, कंचन मोदनवाल, रूपा जायसवाल, ज्योति सोनी सहित सैकड़ों
ब्यूटीशियन उपस्थित रहीं।