होमियोपैथी पद्धति के जनक डा. हैनीमैन का 263वां जन्मदिन मनाया गया
https://www.shirazehind.com/2018/04/263.html
जौनपुर।
जनपद के वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डा. राम नारायण सिंह के वाजिदपुर
स्थित आवास पर होमियोपैथिक के जनक डा. हैनीमैन का 263वां जन्मदिन मनाया
गया। मंगलवार को आयोजित जन्मदिन अवसर पर डा. हैनीमैन के चित्र पर
माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने
डा. हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर
प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना, डा. अभयराज यादव, डा.
बृजेश सिंह, डा. सत्येन्द्र सिंह, डा. सुधीर सिंह, डा. जेपी यादव, डा.
संदीप विश्वकर्मा, डा. संजय यादव, बीडी शर्मा, डा. योगेन्द्र यादव, डा.
गौरव शर्मा, डा. शिवचन्द यादव, डा. बीके प्रजापति, डा. आलोक सिंह, डा.
तुषार सिंह, आशुतोष सिंह, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, अशोक पाल, मो. शाहिद, डा.
आरपी यादव, डा. रंजीत श्रीवास्तव, डा. राजेश अस्थाना, अखिलेश पाण्डेय, विजय
यादव, राजय यादव, विजय बहादुर सिंह, राजकुमार वर्मा मुन्नू सहित तमाम
चिकित्सक एवं होमियापैथी पद्धति से सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। अन्त में
कार्यक्रम आयोजक डा. राम नारायण सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार
व्यक्त किया।