आर्य समाज का वार्षिकोत्सव 12 से
https://www.shirazehind.com/2018/04/12_10.html
जौनपुर। आर्य समाज का 118वां
वार्षिकोत्सव 12 से 15 अप्रैल तक नगर पालिका परिषद के प्रांगण में
समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रधान देवेन्द्र नाथ ने
बताया कि चहारसू चौराहा स्थित आर्य समाज मंदिर में प्रतिदिन प्रातः 7.30
से 11 बजे तक ऋग्वेदीय यज्ञ तथा सायं 6.30 से 8 बजे तक टाउन हाल के मैदान
में आचार्य शिवदत्त पाण्डेय, आचार्य अनुश्रुत पाण्डेय गुरूकुल धनपतगंज
सुल्तानपुर, आचार्य शंकरमुनि वानप्रस्थ बस्ती तथा पंडित युगल किशोर हरदोई
द्वारा भजन, प्रवचन का आयोजन होगा। मंत्री आलोक कुमार आर्य ने बताया कि
यज्ञ का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव तथा पूर्णाहुति
राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने
में नगरवासियों का बड़ी संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।