बीएसपी यूथ व सछास कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री नन्दी गुप्ता का फूंका पुतला
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_99.html
जौनपुर।
दलित शोषित वंचित समाज के नेताओं के लिये अशोभनीय भाषा का प्रयोग लगातार
भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है। इसी के विरोध में बीएसपी यूथ ने सूबे
के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये
नगर के जेसीज चौराहे पर उनका पुतला फूंका। साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ
जमकर नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर युवा बसपा नेता
शरतेन्दु विकास पाल ने कहा कि लगातार एक के बाद एक भाजपा नेता दलित-पिछड़े
समाज के नेताओं का अपमान कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की
चुप्पी उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाती है। इसी क्रम में रोहित गौतम ने कहा
कि नंदी गुप्ता द्वारा बहन मायावती के खिलाफ दिया गया बयान पूरे दलित व
पिछड़े समाज का अपमान है। संदीप कुमार ने कहा कि कैबिनेट मंत्री नन्दी
गुप्ता का बयान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर अजय अम्बेडकर,
शरतेन्दु विकास पाल, राहुल गौतम, रंजीत राजा, आलोक राज, प्रदीप गौतम, रिंकू
प्रसाद, धीरज गौतम, कौशल यादव, सूर्य प्रताप चौधरी, आलोक रंजन, पंकज
कुमार, रवि कुमार, अनुराग गौतम, रोहित गौतम, नितेश गौतम सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे।
इसी
क्रम में समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों
कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी का प्रतीकात्मक
पुतला फूंका। साथ ही नन्दी गुप्ता सहित प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर
नारेबाजी की गयी। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि चाल, चरित्र, चेहरा की
बात करने वाली भाजपा के कैबिनेट मंत्री लोकतंत्र में पूरी तरह से अमर्यादित
हो चुके हैं। उन्होंने गत दिवस भरी सभा में विपक्ष के शीर्ष नेताओं के
लिये अपशब्दों का प्रयोग किया जो निन्दनीय है। ऐसे अलोकतांत्रिक व
अमर्यादित बयानबाजी करने वाले मंत्रियांे को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर
दण्डित किया जाय। इस अवसर पर कौशल यादव, पवन यादव, विनय यादव, प्रियतम,
हर्षवर्धन श्रीवास्तव, रिंकू कन्नौजिया, लालू यादव, सोनू, प्रज्ज्वल,
विक्रम, संजय सोनकर, गोपाल, सचिन, संदीप यदुवंशी, अजय रंजन यादव, अमन,
निर्भय, रिंकू पण्डा, अभय सहित सैकड़ांे पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित
रहे।