प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए महाविद्यालयों से मांगी सूचना
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_9.html
जौनपुर। सरकार के प्राथमिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने पर वर्ष 2018 के सिविल सर्विस डे (21अप्रैल 2018) पर प्रधानमंत्री पुरस्कार दिए जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा विश्वविद्यालय से प्रस्ताव मांगा है । अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर अजय द्विवेदी ने बताया कि इस सम्बन्ध में समस्त महाविद्यालयों से पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबन्धन, जल संरक्षण, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों का विस्तृत बायोडाटा, फोटोग्राफ, प्रकाशित साक्ष्य , सीडी एवं फोटोग्राफ आदि को महाविद्यालय की संस्तुति सहित दिनांक 09मार्च तक अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में अनिर्वाय रूप से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।