शिक्षा प्रेरकों ने मांगा तीन वर्ष पुराना बीएलओ कार्य का मानदेय
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_8.html
जौनपुर।
आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के करंजाकला ब्लाक उपाध्यक्ष
मायाचन्द के नेतृत्व में शिक्षा प्रेरकों ने 3 बर्ष पुराना बीएलओ कार्य के
मानदेय को लेकर नाराजगी जतायी। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते
हुये ध्यान दिलाया कि बीएलओ बकाये मानदेय के सम्बन्ध में एक बार इसके पहले
भी मांग पत्र के माध्यम से भुगतान हेतु गुहार लगायी गयी थी। आज 3 साल बीत
गये लेकिन मानदेय भुगतान नहीं किया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रेरकों ने
चेतावनी दी कि यदि हमारा बकाया मानदेय 10 मार्च तक नहीं दिया गया तो हम
विकास खण्ड कार्यालय में धरना करने के लिये बाध्य होंगे जिसकी पूरी
जिम्मदारी विकास खण्ड अधिकारी की होगी। इस अवसर पर महेन्द्र, अनिल, विकास,
फिरतू, मुन्ना, नीरज, मुस्तफा, सुनील, राजकुमार, तजिन, अनीता, गीता, सुनीता
सहित तमाम शिक्षा प्रेरक मौजूद रहे।