श्री माँ शारदा रजत महोत्सव का समापन

जौनपुर। श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) की जौनपुर के परमानतपुर में स्थापना के पचीसवें वर्ष पर आयोजित रजत महोत्सव के अन्तीम दिन प्रातः काल से माता का आलौकिक भव्य श्रृंगार व पूजन पूरा शक्तिपीठ परिसर में कलकत्ता तथा स्थानीय कारीगरों द्वारा फूल-मलाओं एवं बिजली के झालरों से सजावट, लोक कल्यार्णाथ आयोजित यज्ञ के बाद भव्य भण्डारे का आयोजन प्रसाद वितरण तथा आरती के साथ ही घण्ट व नगाड़े से पूरा शक्तिपीठ मातामय हो गया।
   महोत्सव में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही मुम्बई से पधारी गायक लता सागर, अन्जू तिवारी, बृजेश गोस्वामी तथा उनकी टीम ने मेरे आॅगन में पग ठुमुक-ठुमुक चल आ जाओं, जब ज्योति जयेगी माँ की आरती लगेगी एवं प्यारा सजा मन्दिर शारदा भावनी जैसे गीतों ने पूरे वातावरण को भक्ति मय कर दिया उनके साथ संगत कर रहे आर्गन पर शमशेर, बैन्जो पर मुन्ना मुरार, पैड पर शनि, ठोलक पर अनुप साहू, तबले पर र्चाली तथा इलाहाबाद से सोनू मलहोत्रा के साथ आये कलाकारों ने मधुर संगीत और प्रकाश प्रभावों के साथ ब्रज की होली, कृष्ण राधा व मीरी प्रेम नृत्य और शिव विवाह-भस्म होली, श्री हनुमान जी, श्री काली जी, श्री दुर्गा जी आदि देवी-देवताओं की झाकियाँ प्रस्तुति से सबको रससिक्त कर दिया। लखनऊ से सागर सेन एवं जौनपुर से सलमान शेख के कलाकारों ने आनन्द रससार के धनिभूति प्रतीक श्री कृष्ण एवं प्रेम सागर के प्रतीक धनीभूति प्रतीक श्री राधारानी की झाॅकी गणेश वन्दना आदि की प्रस्तुति से जनपद से आये दूर-दारज के दर्शनार्थी एवं उपस्थित अतिथिगण इतने भावपूर्ण थे कि कार्यक्रम में कलाकारों की प्रशंसा कर आयोजक महन्त सूर्य प्रकाश जायसवाल को कलाकारों के साथ बधाई दी।
अन्त में शक्तिपीठ के प्रधान न्यासी महन्त सूर्य प्रकाश जायसवाल ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, दर्शनाथियों, गायको, कलाकारों एवं आयोजन में सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक शहर जौनपुर में माँ शारदा का यह शक्तिपीठ भारतीय सांस्कृतिक का गौरव तिलक है। यह तीन दिवसीय रजत महोत्सव का यह आयोजन आस्था के 25 वर्ष माँ शारदा को सर्मपित है और माँ के उत्सव में भव्य भण्डारा जो सुबह 7 बजे से और रात 10 बजे तक चला लोगों ने माँ का प्रसाद ग्रहण किया यह माँ के आशीर्वाद तथा कार्यक्रम में सभी बन्धुओं का स्नेह एवं उपस्थित है संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। शक्तिपीठ के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल ने सभी अतिथि कलाकारों मन्दिर के पूजारी एवं कर्मचारी तथा अतिथियों का अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ महन्त सूर्य प्रकाश जायसवाल ने माँ की ज्योति प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में सतीस सिंह-भाजपा नेता, कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार अरविंद उपाध्याय, सुभाष कुशवाहा, संतोष त्रिपाठी, मनीष पाण्डेय, विशाल गुप्ता, शिवांसू श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता पत्रकार, प्रदीप सेठ, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, कवि जायसवाल, नितिन जायसवाल, कृष्णा जायसवाल-हार्टमिलियन, अरूण सिंह, इन्द्रभान इन्दू, सत्यप्रकाश खजड़ी सम्राट, घनश्याम साहू, स्वत्रंत साहू आदि मौजूद रहे।

Related

news 1638936216806108780

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item