परीक्षा दे रही छात्रा ने होश खोया
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_64.html
जौनपुर । जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज पब्लिक इंटर कालेज में नागरिक शास्त्र की परीक्षा के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गयी। आनन-फानन में अध्यापकों द्वारा उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि स्थानीय क्षेत्र के ताखा पूरब चिरैय्यामोड़ निवासी विक्रम कुमार मौर्या की 17 वर्षीया पुत्री शर्मिला मौर्या सोमवार को शाहगंज पब्लिक इण्टर कालेज में पहली पाली में चल रही नागरिक शास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा दे रही थी। अचानक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। अध्यापक परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए उसे चिकित्सालय लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।