मनरेगा के मजदूर रजिस्टेशन करायें
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_63.html
जौनपुर। भारतीय समाज पार्टी जिला इकाई की मासिक बैठक जिला कार्यालय चहारसू चैराहा पर जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि कोआर्डिनेटर गुलाम ने बताया कि जिले में संगठन को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत बूथ से लेकर संगठन को बनाना एवं गांव के गरीब, दबे कुचले लोगों पार्टी की मुख्य धारा जोड़ना एवं पार्टी के विचारों को बताकर गांव के दबे कुचले गरीब समाज को संगठन से जोड़ने की बात कही। उन्होने कहा कि प्रदेश में गठबन्धन की सरकार चल रही है। कहा कि मनरेगा के मजदूरों को श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराये। शिव कुमार राजभर, मोती लाल, सच्चिदानन्द, सन्तोष राजभर, अरविन्द, अरशद, सुनील सिंह, विजय सिंह, जितेन्द्र राजभर, अच्छे लाल, मीडिया प्रभारी जय प्रकाश राजभर आदि मौजूद रहे।