आज समय की मांग है जायसवाल समाज की एकजुटताः अजितेश जायसवाल
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_60.html
जौनपुर।
जायसवाल सेवा समिति मुंगराबादशाहपुर का होली मिलन व परिचय समारोह सम्पन्न
हो गया जहां उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं ने एक-दूसरे से होली खेलने के साथ
ही परिचय कार्यक्रम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जायसवाल युवा मंच के
प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने सर्वप्रथम सहस्त्रबाहुअर्जुन भगवान की
तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनके समक्ष दीप प्रज्ज्लन करके कार्यक्रम का
शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि भदोही नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल,
पट्टी प्रतापगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष खेदन लाल जायसवाल, मछलीशहर के पूर्व नगर
पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल रहे। इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा बैच
लगाकर समस्त अतिथियों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् छोटे-छोटे बच्चों
द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी जिसे उपस्थित
लोगों ने खूब सराहा। साथ ही सभी लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर स्वागत किया
गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने कहा कि आज समाज को हर
क्षेत्र में आगे आकर समाज के लोगों की सेवा करने की जरूरत है। आज समाज को
राजनेता के साथ अच्छे चिकितसक, वकील, शिक्षक, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों
की जरूरत है जो विभिन्न क्षेत्रों से समाज के गरीबों व जरूरतमंदों की मदद
कर सकें। श्री जायसवाल ने कहा कि अब समाज के अंदर बहुत जागरूकता आ रही है
और हमें इसको और बढ़ाने की जरुरत है। ऐसे कार्यक्रमों के जरिये समाज के
लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ता है। इसी क्रम में भदोही नगर पालिका अध्यक्ष
अशोक जायसवाल, चेयरमैन खेदन जायसवाल, पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल सहित अन्य
वक्ताओं ने अपने समाज के हर घर से राजनीति में आने की वकालत किया। साथ ही
समाज को संगठित करने की बात कही। इसके पहले समाज के लोगों में परिचय का
आदान-प्रदान किया गया जिसके बाद समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली
स्वजातीय महिला सुमन जायसवाल, उषा देवी व चम्पा देवी को स्मृति चिन्ह देकर
सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता रतन लाल जायसवाल व संचालन राजकुमार
जायसवाल ने किया। इस अवसर पर सौरभ जायसवाल, बलराम जायसवाल, दिलीप जायसवाल,
अखिलेश जायसवाल सहित सैकड़ों स्वजातीय लोग उपस्थित रहे।