केराकत देवगांव मार्ग पर चलना दूभर
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_55.html
जौनपुर । केराकत को देवगांव से जोड़ने वाला एकमात्र सीधा मार्ग सरकी होते हुए जाता है । पूरे सड़क की लंबाई लगभग 9 किलोमीटर है। पर इस सड़क पर इतने गड्ढे हैं। वर्षा के दिन में सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है। मानो ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क गड्ढों में ही बनाए गए हैं। केराकत को देवगांव से सीधा जोड़ने वाला यह एकमात्र सड़क है जो कि इतना क्षतिग्रस्त है कि लोगों का चलना तक तूभर हो जाता है। बीमार एवं बुजुर्ग तो इस सड़क से आने-जाने में परहेज करते हुए खुज्जी मोड़ से होते हुए देवगांव जाते हैं 7 किलोमीटर ज्यादा का सफर कर समय एवं इंजन की ज्यादा खपत लेता है । 17 किलोमीटर पड़ता है। केराकत सरकी देवगांव मार्ग से कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रतिदिन गुजरते हैं पर अभी तक किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधि का ध्यान इस तरफ नहीं गया। ऐसे में यहां से गुजरने वाले राहगीरों को बड़ी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों का तो यहां तक कहना है के इस मार्ग पर बहुत दिनों से रिपेयरिंग का भी काम नहीं हुआ। नवागत योगी सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें थी पर उनकी इन उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है।