परिजनों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_48.html
जौनपुर। जिले केे सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में रविवार की रात डकैतों ने एक घर को निशाना बना लिया और लाखों की लूटपाट को अंजाम दिया। इससे क्षेत्र में दहशत फेल गयी। बताते हैं कि आधी रात को बिना नम्बर प्लेट की एवेंजर व अन्य बाइक से लगभग आधा दर्जनबाईक सवार डकैतों ने गांव के एजाज अहमद के घर पर धावा बोला तथा असलहा सटा कर सो रहे परिवार वालों को बंधक बनाकर मनमानी तरीके से लूट पाट किया, परिजनों ने जब शोर मचाया तो ा भागते समय बदमाशों की एक एवेंजर बाइक बिना नम्बर प्लेट की मौके पर छूट गई । सूचना के बाद मौके पर पहुँची सरायख्वाजा पुलिस ने मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर मामले की छान बीन किया लेकिन सभी डकैत भागने में सफल रहे । जानकारी मिलते ही गांव में दहशत फेल गयीं इस तरह क्षेत्र में डकैती की पहली घटना है अथक छान बीन बाद पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नही पहुँची । पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नही लग पाया है।