नदारद रहे सीएमएस, डीएम खफा

जौनपुर।  मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त दु‌र्व्यवस्था की शिकायत पर जिलाधिकारी अर¨वद मलप्पा बंगारी ने रविवार की रात को औचक निरीक्षण किया। चिकित्सा अधीक्षक के गायब रहने व परिसर में गंदगी देख नाराजगी जताई। चेतावनी दी कि खामियों में सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल में चिकित्सकों के न आने, बाहर से दवाएं लिखने, वार्डों में गंदगी आदि की शिकायत आए दिन आ रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने रात को आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। प्रसूताओं ने बताया कि भोजन व नाश्ता के नाम पर सिर्फ थोड़ा सा दूध और बिस्किट मिलता है। कई मरीजों ने गंदगी की भी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद डीएम ने अभिलेखों, दवाओं के स्टाक, वितरण आदि की जानकारी ली।

Related

news 3323787886776917567

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item