शिलापट्ट तोड़े जाने पर सपाइयों में आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_37.html
केराकत(जौनपुर)क्षेत्र के मुफ्तीगंज उदीयासन गांव में सपा सरकार द्वारा
बनाई गयी नाली का शिलापट्ट सपा के पूर्व विधायक द्वारा लगवाया गया था जिसे
दुर्भावना वश अराजक तत्वो द्वारा तोड़ दिया गया है।टूटे हुए शिल्पाट्ट को
देखते ही स्थानीय सपाइयों में आक्रोश आगया।जिसकी सूचना मिलते ही सपा जिला
उपाध्यक्ष नीरज पहलवान मौके पर पहुंचे और सपा कार्यकर्ताओं की एक आपात
बैठक केराकत डाक बंगले में किया जिसमें सभी सपा कार्यकर्ताओं ने एक सुर से
शासन से पूर्व विधायक का शिल्पाट्ट समय के अन्दर लगवाने की मांग किया है।
शिल्पाट्ट एक हफ्ते में न लगने पर सपाई आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इस
मौक़े पर नीरज पहलवान,राजेश यादव,राजकुमार सरोज,यशवंत,मुलायम,अनिल
शुक्ला,तूफानी यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।