सास बहू सम्मेलन से दौड़ेगी स्वास्थ्य योजनायें
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_12.html
जौनपुरं। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की बड़ी कड़ी हैं देहात क्षेत्र में उनकी सास। क्योंकि इन परिवारों में आज भी महिलाओं के स्वास्थ्य की देख-रेख इनके जिम्मे होती है। ऐसे में सास-बहू सम्मेलन के माध्यम से स्वास्थ्य महकमा कई सालों से देहात में स्वास्थ्य योजनाओं को मजबूत करने में जुटा है, लेकिन इस बार ग्राम स्तर पर सास बहू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य योजनाएं पहुंच सकें। अब तक जिला स्तर पर सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाता था, लेकिन एक ही सम्मेलन होने से इस तक सिर्फ गांव की कुछ महिलाओं की पहुंच होती थी। ऐसे में इस बार ग्राम स्तर पर सम्मेलन किए जा रहे हैं। शासन से निर्देश मिलने के बाद आशा एवं एएनएम इनमें जुट गई हैं। ग्राम स्तर पर होने वाले सास बहू सम्मेलन में विभाग द्वारा एक सम्मेलन पर 1600 रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसमें 1500 रुपये सम्मेलन में आने वाली सास बहू को चाय नाश्ता देने पर खर्च किए जाते हैं तो करीब सौ रुपये की धनराशि सम्मेलन की आयोजक आशा को दी जाती है। बीते दिनों लखनऊ में संपन्न हुई बैठक में सास बहू सम्मेलन सहित अन्य प्रशिक्षण पर मंथन किया गया। विभाग ने इतने सम्मेलन का हवाला दिया तो शासन ने कहा कि आखिर धनराशि क्यों खर्च नहीं हुई। इस पर बिल एवं अन्य कागजी दस्तावेज पूर्ण न होने का तर्क दिया। इस पर सरकार ने कहा है कि हर हाल में 31 मार्च से पूर्व सभी प्रशिक्षण की धनराशि को खर्च कर दिया जाए।