गोमतेश्वर महादेव का वार्षिक श्रृंगार 6 मार्च को
https://www.shirazehind.com/2018/03/6_5.html
जौनपुर।
ऐतिहासिक शाही पुल के नीचे स्थित गोपी घाट पर विराजमान गोमतेश्वर महादेव
का वार्षिक श्रंृगार 6 मार्च को मनाया जायेगा। मन्दिर प्रांगण में आयोजित
स्थापना दिवस उत्सव दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जो देर रात तक चलेगा। पन्ना
लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण से होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये
कार्यक्रम आयोजक शिवा कुमार वर्मा ने समस्त शिवभक्तों से उक्त अवसर पर अधिक
से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।