सांई नाथ मन्दिर का वार्षिकोत्सव 11 मार्च को
https://www.shirazehind.com/2018/03/11.html
जौनपुर।
श्री रामजानकी मन्दिर एवं श्री सांई नाथ मन्दिर का वार्षिक महोत्सव 11
मार्च को मनाया जायेगा। नगर के अहियापुर तिराहे पर स्थित मन्दिर प्रांगण
में आयोजित यह अनुष्ठान उक्त तिथि को शुरू होगा जहां शाम 6 बजे से भण्डारा
होगा। साथ ही रात 8 बजे से जागरण एवं झांकी की प्रस्तुति होगी। इस आशय की
जानकारी देते हुये प्रबन्धक/संस्थापक सोमेश्वर केसरवानी ने समस्त भक्तों से
उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की
अपील किया है।