जिलाधिकारी से मिलकर सम्पादक मण्डल ने सौंपा पत्रक
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_984.html
जौनपुर।
सम्पादक मण्डल जौनपुर का एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिलाधिकारी अरविन्द
मलप्पा बंगारी से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से
प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि जौनपुर से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र
‘स्वराज-ए-पूर्वांचल’ के सम्पादक एवं इलाहाबाद से प्रकाशित दैनिक समाचार
पत्र ‘न्यायाधीश’ के जिला संवाददाता यादवेन्द्र दत्त दुबे मनोज निवासी
सैदनपुर जनपद जौनपुर की बीते 5 फरवरी को मछलीशहर क्षेत्र के समाधगंज
अन्तर्गत टेकारी के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी। मृत पत्रकार के परिवार
की स्थिति अत्यन्त दयनीय है तथा दो नाबालिग पुत्री व दो नाबालिग पुत्र हैं
जिनके समक्ष अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया। ऐसे में विवेकाधीन का प्रयोग करते
हुये मृत पत्रकार श्री दुबे के परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान की जाय, ताकि
विधवा पत्नी सहित सभी नाबालिग बच्चों के जीवन का भविष्य संवर सके। सम्पादक
मण्डल के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले
प्रतिनिधिमण्डल में महासचिव रामजी जायसवाल, राकेशकांत पाण्डेय, छोटे लाल
सिंह, चन्द्र मोहन, विरेन्द्र गुप्ता, डा. अनिल दुबे आजाद, मंगला प्रसाद
तिवारी, सुनील श्रीवास्तव सहित तमाम सम्बन्धित लोग शामिल रहे।
उत्तर
प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की शोकसभा जिला कार्यालय पर हुई जिसकी
अध्यक्षता विजय प्रकाश मिश्र व संचालन महामंत्री संतोष सोंथालिया ने किया।
इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने मौन रखते हुये ईश्वर से प्रार्थना किया कि
मृतक के आत्मा को शान्ति प्रदान करें। साथ ही शासन को पत्र भेजकर मांग की
गयी कि मृत पत्रकार के परिजन को 25 लाख रुपये की अहेतुक सहायता प्रदान की
जाय। शोकसभा में संरक्षक कैलाशनाथ, कैलाशनाथ मिश्रा, डा. यशवन्त सिंह,
आदर्श कुमार, जय प्रकाश मिश्रा, मोहरम अली, प्रेम प्रकाश मिश्र, अरुण यादव,
डा. यशवन्त गुप्ता, चन्द्रमणि पाण्डेय, शिवकुमार गुप्ता, प्रमोद पाण्डेय,
विरेन्द्र गुप्ता, मनीष जायसवाल, नौशाद अली, संजय शुक्ला, ओम प्रकाश यादव,
महेन्द्र प्रजापति, महेन्द्र सम्पादक, आरएच, प्रियेश मिश्रा, चन्द्र प्रकाश
तिवारी, प्रेमराम मिश्र, सुशील स्वामी, सुनील श्रीवास्तव, संतोष
श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, एके सिंह, एके उपाध्याय, अमिताभ मिश्रा, आशीष
सिंह, प्रमोद दूबे, संजय मिश्रा, संजीव चौरसिया, शैलेन्द्र यादव, त्रिभुवन
उपाध्याय, जितेन्द्र दूबे, दिलीप शुक्ला, भारत भूषण द्विवेदी, जुबेर अहमद,
अरविन्द उपाध्याय, लाल बहादुर, सन्तोष यादव, गोविन्द गौरव, अविनाश कुमार,
नारायण सेठ राही, दीपक गुप्ता, राजेश गुप्ता सहित तमाम पत्रकार उपस्थित
रहे।