ग्रामीणों ने अजगर पकड़कर सौपा
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_983.html
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के ग्राम सरोज बडेवर स्थित टाईबीर बाबा मन्दिर के पास एक 8 फिट लगभग का अजगर जिसका वजन लगभग 25 किलो था के निकलने से गांव में हड़कंप मच गया । यह सूचना ग्राम प्रधान को मिली। सूचना मिलते ही प्रधान जय सिंह यादव,मुन्ना यादव ,धीरज, पिंकू के साथ मन्दिर के पास पहुंच कर वन विभाग के दरोगा लालजी व रेन्जर राम सेवक यादव को सूचना देकर अजगर को सहयोगियों के साथ पकड़वा कर मौके पर पहुँचे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।