प्रधानमंत्री आवास योजना का सत्यापन गुरूवार से
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_980.html
जौनपुर । परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) के तहत 31 मई तक आवेदन करने वाले नगर पालिका परिषद के अवशेष आवेदकों के डोर-टू-डोर सर्वेध्भौतिक सत्यापन का कार्य विभिन्न तिथियों में विभिन्न वार्डो में यथा-वार्ड नं0-1 से 5 तक का 8 फरवरी से 10 फरवरी तक, वार्ड नं0-6 से 10 तक का दिनांक 11 फरवरी से 14 फरवरी तक, वार्ड नं0-11 से 15 तक का दिनांक 15 फरवरी से 17 फरवरी तक, वार्ड नं0-16 से 20 तक का दिनांक 18 फरवरी से 20 फरवरी तक, वार्ड नं0-21 से 25 तक का दिनांक 21 फरवरी से 23 फरवरी तक तथा वार्ड नं0-26 से 31 तक का दिनांक 24 से 28 फरवरी तक सूडा लखनऊ से चयनित कन्सलटेन्ट मेसर्स, सरयू बाबू इंजीनियर्स इण्डिया प्रा0लि0 मुम्बई के प्रतिनिधियों तथा ई0ओ0 नगर पालिका परिषद द्वारा नामित कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी पूर्णतया निःशुल्क है। आवेदकों के सत्यापन कार्य हेतु कोई शुल्क देय नहीं है। परियोजना अधिकारी डूडा ने उक्त वार्डो से 31 मई 2017 तक आवेदन करने वाले अवशेष आवदेकों को आग्रह किया है कि वे उक्त निर्धारित तिथियों में अपने-अपनेे घर पर उपस्थित रहकर अपने अभिलेखांें का प्रमाणीकरण एवं भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण करायें।