बिना सुरक्षा लगवाया जा रहा केबिल
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_974.html
जौनपुर । केराकत कस्बे व आस पास के गाँवो में इस समय बिजली के पोल पर नंगे तारों को हटाकर केबल लगाए जा रहे है । जिसमें प्राइवेट लोगों से टेंडर के द्वारा वायरिंग करवायी जा रही है प्राइवेट कर्मचारी बिना सुरक्षा बेल्ट ,बिना हेलमेट और बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के बिजली के खम्भौ पर चढ़ रहे है और केबल लगा रहे, इनकी जिंदगी को दांव पर रखकर केबल लगवाई जा रही । लोगों का कहना है कि जब कभी बड़ी घटना घटेगी तो विद्युत विभाग अपना रोना रोता है और पल्ला झाड़ लेता है , आखिर इनकी जिंदगी को दांव पर रखकर वायरिंग कराना कितना उचित है । जब यह कर्मचारी खंभों पर चढ़ते हैं तो इनके साथ कोई सुरक्षा उपकरण नहीं होते है, और कभी-कभी तो बिजली चालू हालत में भी वायरिंग करवाई जाती है , आखिर कब जागेगा बिजली महकमा ,क्या एक जिंदगी का मोल सिर्फ 400, 500 ही है जो इनको दैनिक मजदूरी के लिए मिलता है यह एक सोचनीय विषय है ।