प्रकृति का अनुपम उपहार है जलः डा. रणजीत पाण्डेय

जौनपुर। जनपद के सुइथाकला क्षेत्र के गांधी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय समोधपुर में चल रहे 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रशिक्षण शिविर के अनुक्रम में बुधवार को जमौली सहित समीपस्थ गांवों में रैली निकाली गयी। इस दौरान जल संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता के प्रति लोगों को सचेष्ट करते हुये जल-पर्यावरण विषयक संगोष्ठी समेत अन्य शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा हुई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणजीत पाण्डेय ने कहा कि जल ही जीवन है, इसलिये हमें जल को प्रकृति की अनमोल धरोहर एवं सुंदर उपहार मानकर जल का संचयन एवं संरक्षण करना चाहिये। महाविद्यालय के बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष डा. पंकज सिंह ने लोगों को पर्यावरणीय समस्याओं के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि आज लोग भौतिक सुविधाओं को प्राप्त करने के लिये पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. अविनाश वर्मा, डा. अवधेश मिश्रा,  शिविर सहायक अखिलेश सिंह, डा. रमेश चन्द्र सिंह, डा. राजीव रंजन, अरविन्द सिंह, डा. लक्ष्मण सिंह, डा. निर्मल सिंह, डा. आलोक सिंह, डा. लालमणि प्रजापति, डा. संदीप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 776899691546354381

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item