तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, पिकअप बरामद
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_949.html
जौनपुर । जिले की पंवरा थाने की पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा, पशु तस्करी का रूपया और चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 अनिल पाण्डेय ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक देहात संजय राय के निर्देशन में पंवारा थानाध्यक्ष बालेन्द्र यादप व एसआई बलवेन्द्र सिंह ने बंधवा रोड खरूआवा तिराहे के पास से पशु चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों सद्दाम पुत्र जवाहिर,अकबर पुत्र जवाहिर व बबलू शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी रामगढ़ थाना मीरगंज को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 बोर का तंमचा व जिन्दा कारतूस, चोरी के पशु बिक्री के 16 हजार 980 रूपये तथा पशु चोरी में प्रयुक्त पिकअप यूपी 62- एटी 0699 बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम कर चालान न्यायालय भेज दिया।