खेती के बारे में दी गयी जानकारी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_938.html
जौनपुर । जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत ग्राम बनुआ विकास खण्ड बदलापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता करते हुए रामफेर यादव ने किसानों को बसन्त कालीन गन्ने की उन्नतशील प्रजातियों की सहफसली खेती करने एवं टेªंच विधि से बुआई, पेड़ी प्रबन्धन, ड्रिप विधि से सिंचाई के बारे में जानकारी दिया। वित्तीय साक्षारता परार्मश यूबीआई सीबी मिश्रा ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड तथा अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. विनोद सिंह ने किया। इस अवसर पर चन्द्र भूषण, राजेश कुमार, सुरेश चन्द्र मिश्र, दीनानाथ सिंह किसानगण उपस्थित रहे।