जेसीआई क्लासिक ने मनाया रंगभरी एकादशी

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक जौनपुर की महिला विंग ने सोमवार को मोहल्ला ओलन्दगंज में भगवान शिव व कृष्ण की आराधना कर रंगभरी एकादशी का पर्व मनाया इस मौके पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और सभी ने इसका आनन्द उठाते हुये एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया।
संस्था की चेयरपर्सन रेनू बैंकर ने कहा पौराणिक मान्यताओं व परम्पराओं के अनुसार रंगभरी एकादशी के दिन ही भगवान शिव माता पार्वती के साथ विवाह के उपरान्त पहली बार अपनी प्रिय नागरी काषी आये थे। इस एकादशी का नाम आमलकी एकदशी भी है, इस दिन मां अन्नपूर्णा क्ी स्वर्ण या चांदी के मूर्ति के दर्शन किये जाते है और आंवले के वृक्ष की पूजा भी की जाती है। यह सब पापों का नाश करता है। कहा जाता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने राक्षसी का स्तनपान कर पाप का अन्त किये थे और आज सक ही पुण्य का उदय हुआ था। पूर्व चेयरपर्सन ऋचा गुप्ता ने कहा कि आंवले के स्मरण से गौदान का पल, स्पर्श से दो गुणा फल और खाने से तीन गुना फल मिलक है यह सब पापों को हरने वाला वृक्ष है इसके मूल में विष्णु जी ऊपर ब्रम्हा जी, स्कन्ध में रूद्ध, टहनियो में मुनि, देवता, पत्तों में वसु, फूलों में मरूद्रण, एवं फलों में सारे प्रजापति रहते है।
कार्यक्रम का संचालन सचिव एकता गुप्ता ने व सभी के प्रति धन्यवाद कार्यक्रम निदेशक निहारिका बरनवाल ने ज्ञापित किया। इस मौके पर सीमा सहाय, प्रीति गुप्ता, रीना अग्रहरी, संगीता सेठ, ऋतु सेठ, प्रगति वैश्य, रीता कश्यप, अन्जू गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, सारिका सेठ, ममता गुप्ता, विभा गुप्ता, गुन्जन गुप्ता, शालिनी सेठ, इत्यादि लोगा उपस्थित रही।

Related

news 8031071429941706261

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item