पत्नी को छुड़ाने के लिए एक व्यक्ति ने एसडीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का किया प्रयास
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_923.html
जौनपुर । अपनी पत्नी को जेल से छुड़ाने के लिए एक व्यक्ति ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। मजबूर होकर एसडीएम को उसकी पत्नी को छोड़ना पड़ा।
केराकत थाना क्षेत्र के दलालटोला मोहल्ला निवासी आयशा बानो को उसके पड़ोसी इस्माईल उर्फ जद्दू और उसकी पत्नी हसीना बेगम अक्सर बे वजह परेशान करते थे। दोनों आयशा बानो के बाउन्ड्री का दरवाजा नहीं लगने दे रहे थे। परेशान हो कर आयशा ने एसडीएम मंगलेश दूबे से फरियाद की। मंगलवार को एसडीएम ने कोतवाल शशिभूषण राय के साथ पहुंचकर उसका दरवाजा लगवाया। विरोध करने वाली पड़ोसी महिला हसीना बेगम को धारा 151 में जेल बन्द कर दिया। बुधवार को हसीना का पति जद्दू उसे छुड़ाने एसडीएम कार्यालय पहुंचा। एसडीएम ने उसे भी जेल में बंद करने की धमकी देकर बाहर कर दिया। इससे नाराज होकर जद्दू ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद एसडीएम के गार्ड्स और अन्य लोगों ने बीचबचाव कर मामला शान्त कराया। जन दबाव में एसडीएम ने उसकी पत्नी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया। इस घटना की दिन भर चर्चा रही। एसडीएम ने कहा कि यदि लोग ऐसे करेंगे तो कोई अधिकारी कैसे न्याय करेगा।
केराकत थाना क्षेत्र के दलालटोला मोहल्ला निवासी आयशा बानो को उसके पड़ोसी इस्माईल उर्फ जद्दू और उसकी पत्नी हसीना बेगम अक्सर बे वजह परेशान करते थे। दोनों आयशा बानो के बाउन्ड्री का दरवाजा नहीं लगने दे रहे थे। परेशान हो कर आयशा ने एसडीएम मंगलेश दूबे से फरियाद की। मंगलवार को एसडीएम ने कोतवाल शशिभूषण राय के साथ पहुंचकर उसका दरवाजा लगवाया। विरोध करने वाली पड़ोसी महिला हसीना बेगम को धारा 151 में जेल बन्द कर दिया। बुधवार को हसीना का पति जद्दू उसे छुड़ाने एसडीएम कार्यालय पहुंचा। एसडीएम ने उसे भी जेल में बंद करने की धमकी देकर बाहर कर दिया। इससे नाराज होकर जद्दू ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद एसडीएम के गार्ड्स और अन्य लोगों ने बीचबचाव कर मामला शान्त कराया। जन दबाव में एसडीएम ने उसकी पत्नी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया। इस घटना की दिन भर चर्चा रही। एसडीएम ने कहा कि यदि लोग ऐसे करेंगे तो कोई अधिकारी कैसे न्याय करेगा।