छात्रों की खुशहाली ही सरकार की प्राथमिकता:अनीता सिद्धार्थ
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_918.html
जौनपुर।शासन के मंशानुरुप विद्यालयों में बच्चों को किताब, स्वेटर, जूता मोजा उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है,चूकी छात्रो के चेहरो पर खुशहाली और बौद्धिक स्तर बढे यही सरकार का संकल्प है उक्त बाते पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्धार्थ ने बुद्धवार को आदर्श प्रा0 विद्यालय मडियाहू प्रथम मे बतौर मुख्य अतिथीके रूप मे लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा । उन्होने कहा कि समाज का पिछड़े तबके का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे,यह योगी सरकार का मुख्य लक्ष्य है। आज आदर्श प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूँ आने पर मुझे इस बात की खुशी हुई कि यह जिले का पहला ऐसा प्राथमिक विद्यालय है, जहाँ प्रोजेक्टर से पढ़ाई होती है। इस अनूठे प्रयास के लिए मैं स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री प्रकाश सिंह जी को बधाई देती हूँ।बतौर विशिष्ट अतिथी के रूप मे मनीश सिह सोमवंशी ने कहा कि बच्चो को हम अध्यापको को इस कदर शिक्षा देनी चाहिए कि वह राष्टीयता से ओत प्रोत होकर जीवन भर कार्य करे ।इसी क्रम रजनीश सिह ने यह मासूम देश के भविष्य और देश के भविष्य का निर्माण मे अध्यापकअहम भूमिका का निर्वहन करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मंगरू राम(खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर ने करते हुए कहा कि शिक्षक अपने नैतिक दायितवो का ईमानदारी से निर्ववहन करे । संचालन श्री अश्वनी सिंह ने किया।
इस अवसर पर मनीष सिंह,श्रीमती सीता यादव प्रधान,श्रीमती वंदना सिंह,साधना दूबे,संतोष पटेल, सतेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मंगरू राम(खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर ने करते हुए कहा कि शिक्षक अपने नैतिक दायितवो का ईमानदारी से निर्ववहन करे । संचालन श्री अश्वनी सिंह ने किया।
इस अवसर पर मनीष सिंह,श्रीमती सीता यादव प्रधान,श्रीमती वंदना सिंह,साधना दूबे,संतोष पटेल, सतेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्तिथ रहे।