मिशन शिक्षण संवाद ने आयोजित की शैक्षिक नवाचार प्रदर्शनी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_916.html
जौनपुर।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मिशन शिक्षण संवाद के तत्वावधान
में शैक्षिक नवाचार प्रदर्शनी आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरूआत जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गयी जहां अध्यक्षता कर रहे
डायट प्राचार्य एमएस कुशवाहा ने बेसिक शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन पर जोर
देते हुये नयी शिक्षण विधियों द्वारा नवाचारी शिक्षकों को प्रोत्साहित
किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेन्द्र सिंह ने जिले भर से
प्रतिभाग कर रहे शिक्षकों के मॉडल, टीएलएम, चार्ट सहित अन्य कार्यों को
देखा। साथ ही अपना सुझाव देते हुये शिक्षकों को और बेहतर करने के लिये
प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे केशव प्रसाद सिंह ने मिशन शिक्षण
संवाद पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में मिशन शिक्षण संवाद के उद्देश्य को
शिक्षकों के बीच पहुंचाने का कार्य डा. विभा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह, शिक्षक नेता अरविन्द शुक्ला,
आयोजन समिति के सदस्य शिवम सिंह, रागिनी गुप्ता, योग गुरू अचल हरीमूर्ति,
बृजेश पाण्डेय, कुमुदिनी अस्थाना, सतीश मौर्य, डा. अखिलेश सिंह, आलोक
त्रिपाठी, प्रीति, मधुलिका सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।