दिव्यांग बच्चों में होती असीम क्षमता
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_915.html
जौनपुर। दिव्यांग बच्चों में असीम क्षमताएं होती हैं। उनको दया नहीं
स्नेह की जरूरत होती है। वे पौधे की तरह खुद बढ़ते रहते हैं। उक्त बातें
खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने सहायक उपकरण मापन एवं वितरण शिविर
श्रीनेतगंज में बतौर मुख्य अतिथि सोमवार को कहा।
कार्यक्रम की शुरूआत उन्होंने बच्चों को माल्यार्पण और उपकरण वितरित कर की। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मंजू पासवान ने बताया कि कुल 297 दिव्यांग बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत उपकरण दिया जा रहा है। जो अस्थि अक्षम, मानसिक मंद, मूक बधिर और नेत्रहीन वर्ग के हैं। उक्त बच्चों के चिन्हाकन का कार्य दिसंबर महीने में ही कर लिया गया था। डा. संतोष तिवारी, रिसोर्स शिक्षक शशिधर उपाध्याय, न्याय पंचायत समन्वयक कमला उपाध्याय, मोहम्मद इलियास, शिवशंकर,वार्डेन चंदना त्रिपाठी समेत अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत उन्होंने बच्चों को माल्यार्पण और उपकरण वितरित कर की। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मंजू पासवान ने बताया कि कुल 297 दिव्यांग बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत उपकरण दिया जा रहा है। जो अस्थि अक्षम, मानसिक मंद, मूक बधिर और नेत्रहीन वर्ग के हैं। उक्त बच्चों के चिन्हाकन का कार्य दिसंबर महीने में ही कर लिया गया था। डा. संतोष तिवारी, रिसोर्स शिक्षक शशिधर उपाध्याय, न्याय पंचायत समन्वयक कमला उपाध्याय, मोहम्मद इलियास, शिवशंकर,वार्डेन चंदना त्रिपाठी समेत अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित रहे।