दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता पकड़ा गया मुन्ना भाई
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_906.html
जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल लगाने की योगी सरकार का फरमान जिले कुछ हद तक सफल दिखाई पड़ रहा है। आज एक परीक्षा केन्द्र पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को केन्द्र व्यवस्थापक ने खुद पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी में जुट गयी है।
बरसठी थाना क्षेत्र में स्थित राम हरष शिवनंदन इण्टर कालेज कूसा गांव मे मंगलवार को 10वी की गणित की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा मे सिकन्दर गौतम निवासी दुबेपुर थाना रामपुर का अनुक्रमांक 3270106 था जिनके स्थान पर संदीप पुत्र विनोद निवासी खेमापुर कटौना थाना रामपुर परीक्षा दे रहा था। सचल दस्ता की टीम कैलाश उपाध्याय, सुरेन्द्र शुक्ला, विशुद्धानन्द दुबे की टीम ने परीक्षा दे रहे छात्र का प्रवेश पत्र की जाच कर फोटो मिलान किया तो भिन्नता मिली टीम ने उसे पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने केन्द्र व्यवस्थापक रमेश दुबे की तहरीर पर धारा 419, 420, 3/6 परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बरसठी थाना क्षेत्र में स्थित राम हरष शिवनंदन इण्टर कालेज कूसा गांव मे मंगलवार को 10वी की गणित की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा मे सिकन्दर गौतम निवासी दुबेपुर थाना रामपुर का अनुक्रमांक 3270106 था जिनके स्थान पर संदीप पुत्र विनोद निवासी खेमापुर कटौना थाना रामपुर परीक्षा दे रहा था। सचल दस्ता की टीम कैलाश उपाध्याय, सुरेन्द्र शुक्ला, विशुद्धानन्द दुबे की टीम ने परीक्षा दे रहे छात्र का प्रवेश पत्र की जाच कर फोटो मिलान किया तो भिन्नता मिली टीम ने उसे पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने केन्द्र व्यवस्थापक रमेश दुबे की तहरीर पर धारा 419, 420, 3/6 परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।