कैंडिल मार्च निकाल शिक्षामित्रों को दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_886.html
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ द्वारा रविवार को कैंडिल मार्च कर
समायोजन रद्द होने से व्यथित हो आत्महत्या करने वाले शिक्षामित्रों को
श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि उत्तराखंड, मध्य
प्रदेश व हिमांचल प्रदेश में बिना टेट पास किए सहायक अध्यापक बनाया गया है
लेकिन यूपी में ऐसा नहीं हो रहा है। सहायक अध्यापक पद पर बहाली होने तक
आंदोलन जारी रहेगा।
नगर के सद्भावना पुल स्थित मां दुर्गा मंदिर से जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कैंडिल मार्च नगर में भ्रमण करते हुए डायट परिसर में जाकर समाप्त हुआ। यहां पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि समायोजन निरस्त होने के कारण सूबे के 426 शिक्षामित्रों ने मौत को गले लगा लिया। आत्म हत्या करने वाले शिक्षामित्र आर्थिक तंगी से जूझने के साथ ही खुद को ठगा महसूस कर रहे थे।
नगर के सद्भावना पुल स्थित मां दुर्गा मंदिर से जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कैंडिल मार्च नगर में भ्रमण करते हुए डायट परिसर में जाकर समाप्त हुआ। यहां पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि समायोजन निरस्त होने के कारण सूबे के 426 शिक्षामित्रों ने मौत को गले लगा लिया। आत्म हत्या करने वाले शिक्षामित्र आर्थिक तंगी से जूझने के साथ ही खुद को ठगा महसूस कर रहे थे।