यूपी बोर्ड की जाली उत्तरपुस्तिकाएं छपवाने वाले आरोपी के घर पर चस्पा हुई कुर्की नोटिस
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_884.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जोगियापुर में पुस्तक प्रकाशन की आड़
मेंयूपी बोर्ड की जाली उत्तरपुस्तिकाएं छापने के
मामले में गिरोह के सरगना मां शारदा इंटर कालेज, बदलापुर के प्रबंधक
ओमप्रकाश तिवारी व जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के लिपिक सुनील के खिलाफ
थानाध्यक्ष लाइन बाजार के प्रार्थना पत्र पर सीजेएम अभिनय मिश्र ने कुर्की
की नोटिस जारी किया। कोर्ट से कुर्की नोटिस मिलते ही बदलापुर थाना क्षेत्र के भेलुपुर, तियरा निवासी फर्जी उत्तर
पुस्तिका छापने वाले ओमप्रकाश तिवारी के घर पर पुलिस ने कुर्की
की नोटिस चस्पा किया। इस दौरान उनके स्कूल मां शारदा इंटर कालेज के
प्रधानाचार्य को पुलिस ने हिरासत में लिया।
विदित हो कि 2 फरवरी को क्राइम ब्रांच व लाइन बाजार पुलिस ने जोगियापुर मोहल्ले में उत्तरपुस्तिकाएं छापने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया था। छपी पुस्तिकाएं और मशीन के अलावा अन्य उपकरण बरामद हुए। प्रकाशक रामपलट मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में बिचौलियों के तौर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के लिपिक सुनील कुमार दुबे का नाम भी आरोपी रामपलट ने कबूला था। गिरोह के फरार सरगना और बिचौलियों की तलाश में गठित चार पुलिस टीमें जनपद के अलावा आसपास के दूसरे जिलों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विदित हो कि 2 फरवरी को क्राइम ब्रांच व लाइन बाजार पुलिस ने जोगियापुर मोहल्ले में उत्तरपुस्तिकाएं छापने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया था। छपी पुस्तिकाएं और मशीन के अलावा अन्य उपकरण बरामद हुए। प्रकाशक रामपलट मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में बिचौलियों के तौर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के लिपिक सुनील कुमार दुबे का नाम भी आरोपी रामपलट ने कबूला था। गिरोह के फरार सरगना और बिचौलियों की तलाश में गठित चार पुलिस टीमें जनपद के अलावा आसपास के दूसरे जिलों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।