जफराबाद में भी मवेशी चोर हुए सक्रिय
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_877.html
जफराबाद। मवेशी चोरों की कारगुजारी से महफूज जफराबाद क्षेत्र में भी इन दिनों मवेशी चोर पूरी तरह सक्रिय हो गये हैं। यदि जफराबाद पुलिस द्वारा समय रहते मवेशी चोरों के विरूद्ध कार्यवाही नही शुरू की गयी तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जाता है कि मवेशी चोरों ने रविवार की रात जफराबाद कस्बे के सैयदलीपुर गांव निवासी गयासुद्दीन के घर में घुस गये और गयासुद्दीन के विरोध करने के बावजूद उन्हें धारदार हथियार से आतंकित कर घर में बंधे एक बकरे को उठा ले गये। मालूम हो कि मवेशी चोरों ने बीते गुरूवार की रात जफराबाद कस्बे के मोहल्ला शेखवाड़ा निवासी अब्दुल गफ्फार कुरैशी के मोहल्ला काजीअहमदनूर स्थित बकरी व पोल्ट्री फार्म से एक लाख की कीमत के एक दर्जन जमुना पारी नश्ल की बकरियां पिकअप वाहन पर उठा ले गये।