पत्रकारों से कन्नी काट गए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_86.html
जौनपुर। कांग्रेस नेता अजय शंकर दुबे के पितामह राम चरित्र दुबे के चौथे श्रधांजलि सभा शिरकत करने में आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी पत्रकारों से कन्नी काट गए। पत्रकारों ने उन्हें घेर कर सवालों की झड़ी लगा दी। मोदी सरकार के आम बजट और कासगंज की हिंसा से लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के कामकाज पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही। उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। कहा कि वे यहां व्यक्तिगत कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं और कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करेंगे। श्रद्धांजलि समारोह में कांग्रेस और समाजवादी नेताओं का जमावड़ा रहा। इनमें महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपा शंकर सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश मिश्र, पूर्व मंत्री विधायक पारस नाथ यादव, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व विधायक नदीम जावेद, राजेश सिंह , देवव्रत मिश्र आदि प्रमुख रहे।