चर्चाओं का विषय बना हाई स्कूल का यह छात्र
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_852.html
जौनपुर। एक तरफ बोर्ड परीक्षा में कड़ाई चलते नकल न होना चर्चा का विषय बना हुआ है कई लाख छात्र परीक्षा छोड़कर भाग गए है वही जौनपुर का एक मासूम छात्र चर्चाओं में छा गया है। जब यह छात्र परीक्षा देने पहुँचता है उसे देखने वालो की भीड़ उमड़ पड़ती है।
मेढ़ा गांव निवासी राजकुमार विन्द डा. अभयजीत मिश्र इंटर कालेज मेढ़ा का छात्र है। उसका परीक्षा केंद्र बटाऊबीर है। राजकुमार की लंबाई लगभग ढाई फिट है जिसके चलते जहां परीक्षा देने जाते समय व आते समय लोग ध्यान से देखते हैं वहीं विद्यालय पहुंचते ही छात्र-छात्राएं देखने लगती हैं। उसे परीक्षा कक्ष में ऊंची कुर्सी व कम उंचाई वाले टेबल की व्यवस्था की गई है। इस छात्र की तमन्ना है पढ़ लिखकर डॉक्टर बन कर गरीबो की सेवा करना
प्रधानाचार्य अमरदेव यादव ने बताया कि उक्त छात्र परीक्षा के दौरान लगातार लिखता है और लेखन भी अच्छा है। उसकी हर समस्याओं पर ध्यान दिया जाता है।
मेढ़ा गांव निवासी राजकुमार विन्द डा. अभयजीत मिश्र इंटर कालेज मेढ़ा का छात्र है। उसका परीक्षा केंद्र बटाऊबीर है। राजकुमार की लंबाई लगभग ढाई फिट है जिसके चलते जहां परीक्षा देने जाते समय व आते समय लोग ध्यान से देखते हैं वहीं विद्यालय पहुंचते ही छात्र-छात्राएं देखने लगती हैं। उसे परीक्षा कक्ष में ऊंची कुर्सी व कम उंचाई वाले टेबल की व्यवस्था की गई है। इस छात्र की तमन्ना है पढ़ लिखकर डॉक्टर बन कर गरीबो की सेवा करना
प्रधानाचार्य अमरदेव यादव ने बताया कि उक्त छात्र परीक्षा के दौरान लगातार लिखता है और लेखन भी अच्छा है। उसकी हर समस्याओं पर ध्यान दिया जाता है।