केराकत कस्बे का हुआ सर्वे
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_847.html
जौनपुर । नगर पंचायत केराकत में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत आयी हुई टीम ने नगर का सर्वे किया।टीम में शुभांशु सिंह द्वारा डाकुमेंटेशन की प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी साथ ही साथ सौरभ साहू द्वारा सिटीजन फिड बैक लिया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता,अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार,लिपिक में प्रेम लाल मौर्या, अजय कुमार निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनी राजेश कुमार, इरफान खान,रंजीत आदि द्वारा सहयोग प्रदान लिया।