गो तस्करों के वाहन को लेकर बना रहे दबाव
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_846.html
जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली के कुछ गांव गोकशी के लिए कुख्यात है। बार-बार उच्च अधिकारियों के यहां यहां के गोकशी शिकायत हो रही है लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है और भाजपा सरकार में खुलेआम गोकशी हो रही है । सबरहद , भरौली , मजडीहा अरंद, उसरहटा में प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ में इन गांव में में दबिश डाली और दो ट्रक भी पकड़े जो गौ तस्करी का कार्य करते हैं । अब हालत यह है कि गौ तस्कर सत्ता पक्ष में अपना जुगाड़ लगा रहे हैं । सबरहद गौ तस्करी के लिए कुख्यात है । आये दिन यहां से खुलेआम गोकशी होती है । भाजपा सरकार सरकार बनने के एक साल बाद भी अंकुश नहीं लग पाया है । पुलिस की लगातार दबिश से कसाइयों में हड़कंप हैं पर ग्राम सबरहद के कुछ सफेदपोश धनाडयों का पैसा अवैध धन्धे में लगा हुआ है । यह लोग तमाम प्रकार से गाड़ी को छुड़ाने के लिए लगातार कोतवाली थाना शाहगंज में दबाव बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि सपा सरकार में गोकशी खुलेआम होता था पर इस धन्धे में लगे वाहनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता था । कुछ सफेदपोश लोग द्वारा धनबल के सहारे इन कामों को बढ़ावा दे रहे है नही तो भाजपा सरकार में आज भी धड़ल्ले से गौकसी हो रही है ।